छत्तीसगढ़तमनार

आयुष मोबाइल मेडिकल यूनिट का पहला पड़ाव कोड़केल में सम्पन्न

भारत सरकार आयुष मंत्रालय के महत्वकांक्षी योजना आयुष मोबाईल मेडिकल यूनिट कल दिनांक 12 02 2024 को आदरणीय कलेक्टर सर द्वारा रवाना किया गया जिसका जिलाआयुर्वेद अधिकारी डॉ मीरा भगत के कुशल मार्गदर्शन में पहला पड़ाव आज दिनांक 13 02 2024 को ग्राम कोड़केल विकास खण्ड तमनार सम्पन्न हुआ जिसमें टीम प्रभारी डॉ नीरज मिश्रा एवं उनके दल द्वारा कुल 203 रोगियों का रोग निदान कर उन्हे निःशुल्कऔषधि वितरण किया गया साथ ही साथ ऋतुचर्या दिनचर्या आहार विहार की जानकारी देते हुए उन्हें अपनाने हेतु प्रेरित किया गया टीम द्वारा कुल 22लोगोँ का शुगर जाँच किया गया इस शिविर क्षेत्र में पाये जाने वाले विभिन्न प्रकारऔषधि फौधे एवं कई प्रकार के भाजियों का बेनर के माध्यम से प्रदर्शनी लगाकर उनके गूढ़ धर्म के बारे में बताया गया शिविर का शुभारंभ आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धन्वंतरि का पुजा अर्चनाएवं दीप प्रज्ज्वलन करके ग्राम सरपंच रमला रोहित सिदार के साथ प्रतिमा नायक हरिशंकर पटेल सुरेश सिदार ब्रजभूषण गुप्ता हिंडाल्को सीएसआर से आलोक रंजन बेहरा एवं चैत राम राठिया के गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ इस शिविर में विभागीय कर्मचारी विजय बेहरा हेमंत पटेल इन्द्रेश भगत बबीता सिदार धरम राठिया का सराहनीय सहयोग रहा

Related Articles

Back to top button