तमनार

अनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन ग्रामीण हुए एकजुट

पटवारी की मांग को लेकर ग्रामीण हुए एकजुट अनुविभागीय अधिकारी घरघोड़ा को सौंपा ज्ञापन
तमनार। अधिकांश यह देखा जाता है कि राजस्व विभाग के कर्मचारी भ्रष्टाचार से लिप्त रहते हैं परंतु यह पहला मामला होगा कि पटवारी मकरध्वज सिदार के ट्रांसफर होने पर पूरे ग्रामीण एकजुट होकर पुनः उस पटवारी को उसी हल्के में लाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी घरघोड़ा को ज्ञापन सौंपा गया है जी हां बता दे हल्का नंबर 24 में अमलीडोडा गौरबहरी जोबरो पाली के केनानीपाली करमागढ आदि आते हैं इस हलके में पदस्थ पटवारी मकरध्वज सिदार का स्थानांतरण हल्का नंबर 13 में हुआ है जिसमें मुड़ागांव सरायसाईटोला पाता तथा हल्का 15 करवाही खमरिया गारे आदि आता है परंतु ग्रामीणों का कहना है कि पटवारी का कार्य सराहनीय था उसके कार्य से हम ग्राम वासी सन्तुष्ट है जिसे हम ग्रामवासी पुनः हमारे हल्के में देखना चाहते हैं जिसको लेकर आज पूरे गांव वाले एक ज्ञापन के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी से निवेदन किया गया है कि उक्त पटवारी को पुनःउसी हल्के में पदस्थ किया जाए

Related Articles

Back to top button