छत्तीसगढ़रायगढ़

रायगढ़-घरघोडा सड़क निर्माण में देरी एवं धुल डस्ट से परेशान ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

रायगढ़-घरघोडा सड़क निर्माण में देरी एवं घुल डस्ट से परेशान गेरवानी, तराईमाल ग्रामीण क्षेत्रवासी द्वारा गेरवानी में आर्थिक नाकेबंदी चक्का जाम कर आंदोलन में बैठ गए। चक्का जाम से गेरवानी में रायगढ़-घरघोडा सड़क दोनो ओर सैकड़ो भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई। चक्का जाम कर रहे सैकड़ो ग्रामीणों जनप्रतिनिधियों को एसडीओपी पीडब्लूडी एम एस नायक ,प्रकाश पटेल नायब तहसीलदार रायगढ़, टीआई जितेंद्र एसैया द्वारा समझाइस दी जा रही है।

ज्ञात हो कि घरघोडा व रायगढ़ एसडीएम एवं लोक निर्माण विभाग अधिकारी को 28 जनवरी को ज्ञापन देकर रायगढ़ – घरघोडा सड़क निर्माण अविलम्ब करने एवं दो दिवस के अंदर पानी छिड़काव नही करने पर 2 फरवरी प्रातः10 बजे से गेरवानी में अनिश्चित कालीन चक्का जाम करने आवेदन दिया गया था।
ग्रामीणों ने बताया कि घरघोड़ा रोड निर्माण कार्य प्रारंभ तो हुआ है लेकिन प्रगति शुन्य है एवं निर्माण कार्य के चलते रोड में घुल व डस्ट के गुब्बार उड़ रहे है एवं इसके चलते हमेशा रोड जाम स्थिति बना रहता है धुल के कारण हम क्षेत्र वासीयों का जीवन नरकीय हो गया है। उक्त रोड़ का निर्माण (तेज गति से एवं उर्दना से पूंजीपथरा रोड में पानी छिड़काव नही होने से हम क्षेत्रवासी आंदोलन के लिये बाध्य होकर चक्का जाम की जा रही है। चक्का जाम में गेरवानी सरपंच चमेली सिदार,तराईमाल सरपंच लक्ष्मी भगत,अन्य सैकड़ो ग्रामीणजनो की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button