
तमनार में धान बोनस राशि वितरण से किसानबन्धु हुए गदगद
तमनार 25.12.2023 जनपद पंचायत तमनार सुमता सभा कक्ष में 25 दिसम्बर अटल सुशासन दिवस पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा तमनार ब्लाक अंर्तगत 7 धान उपार्जन केंद्र के 2666 किसानों को 126960180 रुपये बोनस राशि किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई।
सर्वप्रथम भारत रत्न छत्तीसगढ़ निर्माता स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस के रूप में पूजा अर्चना किया गया ततपश्चात अतिथियों का स्वागत की गई
धान बोनस राशि वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों बोनस राशि वितरण का प्रमाण पत्र पाकर किसानबन्धु गदगद हुए।
राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के तहत खरीफ वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 के धान बोनस राशि का वितरण किसानों के बैंक खातों में ऑनलाइन जारी के साथ-साथ किसानों को बोनस राशि वितरण का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।
जनपद पंचायत तमनार से सभी 61 ग्राम पंचायत ,गांव अटल चौक पर सुशासन दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
पूर्व विधायक सुनीति राठिया ने कहाकि की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की किसानों को धान बोनस दिए जाने गारंटी को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसम्बर सुशासन दिवस पर किसानों को दो साल के धान की बकाया बोनस राशि का वितरण से किसान बहुत ही खुश है ।वहीं उद्बोधन में अरुण राय भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने ठेठ छत्तीसगढ़ी में उद्बोधन देते हुए सब का मन जीत लिए तो वही रमेश बेहरा ने उद्बोधन में जय जवान जय किसान का नारा लगा कर भाजपा को किसान हितेषी सरकार बताया तो वही विनायक पटनायक ने कहा कि भाजपा किसानों के हित के लिए सदैव कार्य करती रहेगी पूर्व विधायक सुनीति राठिया,जनपद अध्यक्ष सविता कमल राठिया,जनपद उपाध्यक्ष बूढा गौटिया,मण्डल अध्यक्ष बंशीधर चौधरी,भाजयुमो जिलाध्यक्ष विनायक पटनायक,पूर्व डीडीसी अरुण कुमार राय,रमेश बेहरा,गायत्री बेहरा,गीता बारीक,गीतांजलि पटनायक,यादलाल नायक,गोविंद देहरी,प्रताप बेहरा,महेश भोय अन्य जनप्रतिनिधियों एवं सैकड़ो किसान बन्धुओ की उपस्थिति रही।


