छत्तीसगढ़रायगढ़

विज्ञान ,गणित प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना हेतु चयन

उरबा के टैलेन्ट को राज्य स्तर में स्थान 08 (आठ) होनहार प्रतिभावान विद्‌यार्थियों का “विज्ञान ,गणित प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना हेतु चयन उरबा (तमनार) लोक शिक्षण संचालनालय ब्लॉक सी इंद्रवती भवन नया रामपुर अटल नगर छत्तीसगढ़ के परिपत्र अनुसार वर्ष 2024-25 हेतु विज्ञान एवं गणित प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत राज्य छात्रवृत्ति हेतु शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उरबा संकुल केन्द्र उरबा विकास खण्ड तमनार जिला रायगढ़ के कक्षा 11 वीं विज्ञान में अध्ययनरत 08 (आठ) प्रतिभावान छात्र छात्राओं ने पात्रता हासित किया है।
आठों होनहार विद्‌यार्थियों के पंजीयन एवं सत्यापन के दायित्व संस्था के सूचना एवं संचार विशेषज्ञ यह प्रभारी श्री गिरधारी बेहरा (सहा शिक्षक विज्ञान) जी को सौंपी गई है। और उनके द्वारा पंजीयन का कार्य 95% पूर्ण कर ली गई है।

विज्ञान गणित प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना में इनका हुआ चयन ग्राम पंचायत पेलमा से कुल 04 विद्‌यार्थियों के चयन हुऐ हैं जिसमें गंगा पटेल, रुक्मणी राठिया , गंगाराम राठिया, रोशनी अगरिया, ग्राम पंचायत उरबा से कुल (03 ) छात्राओं का चयन हुआ प्रतिभा केरकेट्टा ,संगीता निषाद , रोशनी राठिया तथा ग्राम पंचायत हिंझर (सेमी जोर) 01 छात्र उपेंद्र गुप्ता को पात्रता मिली है।

चयनित विद्यार्थीयो को शुभकामनाएं दी गई।

शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष राम रतन राठिया, ग्राम पंचायत उरबा प्रमुख श्रीमती राम दुलारी राठिया एवं श्रीमती रजनी राठिया ने चयनित आठों प्रतिभावान छात्र – छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनायें ज्ञापित किए।
ग्राम पंचायत हिंझर सरपंच टिकेश्वर राठिया एवं ग्राम पंचायत पेलमा सरपंच श्री मती सन कुमारी राठिया ने पात्र अभी विद्यार्थियों को बहुत-बहुत बधाईयाँ दी ।

संस्था प्रधान की ओर से शासन के सभी योजनाओं जो कि अति महत्वकांक्षी एवं कल्याणकारी होती है ।
उन सभी योजनाओं को जन-साधारण एवं हितग्राहियों तक पहुँचाने में विद्यालय लींक का कार्य करता है। इसी को चरितार्थ करते हुऐ संस्था में कार्यरत सभी सम्मानीय सदस्यों के प्रत्य अप्रत्यक्ष रूप से कड़ी मेहनत लगन अनुशासन तथा धैर्य के साथ अपने अपने दायित्वों के निर्वहन किया है और छात्र-छात्राओं के आल राउण्ड प्रोग्रेस “में अपनी महती भूमिका निभाये हैं। अंत में पुनः संस्था के व्यवस्थापक ने के सब को हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा बच्चों को बेटर लक नेक्स्ट टाइम कहा

Related Articles

Back to top button