Uncategorized
चौहान समाज का महासम्मेलन बनाई हुआ सम्पन्न

26/02/23 ग्राम बनाई में चौहान समाज द्वारा महा सभा सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मा. सत्यानंद राठिया जी पूर्व मंत्री छ: ग शासन, गोकुलानंद पटनायक जी, महावीर गुरु जी जिलाध्यक्ष, गंगाराम चौहान जी जिलामहासचिव, रामेश्वर चौहान जी जिला कोषाध्यक्ष, मोहन गुरु जी जिला कार्यकारी अध्यक्ष, संतोष चौहान जी जिला युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष, गणेश राम जी जिला सलाहकार एवम् विकास खंड तमनार क्षेत्र बनाई समस्त सम्माननीय चौहान समाज के पदाधिकारी गण कि उपस्थिति रही,।


