
रोड़ोपाली मंडल में सेवा पखवाड़ा कार्यशाला का आयोजन


रायगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा मनाने की कड़ी में रायगढ़ जिले के रोड़ोपाली मंडल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के छाया चित्र श्यामा प्रसाद मुखर्जी दीनदयाल उपाध्याय के छाया चित्र पर पूजा अर्चना करते हुए किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सरोज बेहरा एवं मुख्य अतिथि के रूप में सेवा पखवाड़ा के मंडल प्रभारी राम श्याम डनसेना व विशिष्ट अतिथि मंडल के सह प्रभारी लोकेश्वरी सीदार पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया जी उपस्थित रहे इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा और समर्पण को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
कार्यशाला में मंडल पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के जनकल्याणकारी योजनाओं, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान, स्वास्थ्य जांच शिविर एवं समाजहित के विभिन्न विषयों पर चर्चा की। साथ ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत होने वाले आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई।
भाजपा नेताओं ने कहा कि सेवा ही संगठन का मूल मंत्र है और सेवा पखवाड़ा के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं और सेवाभाव की भावना को पहुँचाना ही लक्ष्य है।
इस दौरान कार्यशाला में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष सरोज बेहरा जनपद अध्यक्ष जागेश सिंदार जनपद उपाध्यक्ष गायत्री बेहरा अरुण राय यादलाल नायक मंडल महामंत्री झूमक लाल कुराल महेन्द्र पटेल महेश भोय भारत पंडा गोविंद देहरी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे और मोदी जी के जन्म दिवस को समाजसेवा के रूप में मनाने का संकल्प लिया।