
कसडोल घटोरिया धाम से कांवड़ यात्रा का शुभारंभ रविवार मध्यरात्रि से
रायगढ़। सावन मास के पावन अवसर पर रायगढ़ जिले के कसडोल स्थित मां घटोरिया धाम से कांवड़ यात्रा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। आगामी रविवार को रात्रि 12:00 बजे कांवड़ यात्री मां घटोरिया धाम से जल भरकर सत्यनारायण बाबा धाम, रायगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे।
श्रद्धालु भक्तों का उत्साह देखते ही बनता है। कांवड़ यात्रा के दौरान धार्मिक भजनों, ढोल-नगाड़ों और जयघोष के साथ पूरा माहौल भक्तिमय हो जाएगा। आयोजकों द्वारा यात्रा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सुरक्षा, चिकित्सा एवं जलपान की समुचित व्यवस्था भी की गई है।
स्थानीय ग्रामवासी और श्रद्धालु बड़ी संख्या में इस यात्रा में भाग लेने जा रहे हैं। श्रद्धा, भक्ति और समर्पण का यह पर्व पूरे जिले में धार्मिक आस्था का संदेश लेकर आता है।