
घटोरिया धाम से काँवर यात्रा शुरू होकर सत्यनारायण बाबा धाम कोसमनारा रायगढ को पहुचेंगे कांवड़ यात्री
रायगढ़ जिले के तमनार विकासखंड में ग्राम कसडोल के घटोरिया धाम से निकलकर कावड़ यात्री सोमवार को सत्यनारायण बाबा धाम कोसमनारा रायगढ पहुंचेंगे बता दे कि विगत कई वर्षों से सावन सोमवार के पुण्य महीने में कावड़ यात्री कटोरिया धाम से निकालकर जलाभिषेक हेतु सत्यनारायण बाबा धाम पहुंचते हैं रास्ते पर सभी प्रकार की सुविधाओं का व्यवस्था रहता है इसी तारतम्य में सोमवार 12:00 दिन को कावड़ यात्री घटोरिया धाम से निकलकर सत्यनारायण बाबा धाम पहुंच कर जलाभिषेक करेंगे रात्रि सभी श्रद्धालुओं के लिए भोजन व्यवस्था रहेगी एवम वापसी हेतु गाड़ियों की व्यवस्था भी की गई है

