तहसीलदार तमनार अनुज पटेल को हटाने के लिए फिर एक जुट हो रहे ग्रामीण पुनः हड़ताल होने की संभावना


कोयलांचल क्षेत्र तमनार की ग्राम उरबा में कोयला खदान के विरोध में आकस्मिक बैठक रखी गई जिसमें पेलमा उरबा हिंझर जरीडीह मड़वाडुमर लालपुर सक्ता मिलुपारा गांव के लोग सम्मिलित हुए इस बैठक में क्षेत्रवासियों ने निर्णय लिया कि पूर्व में अनिश्चितकालीन हड़ताल को अपनी मांगे पूरी होने का आश्वासन देकर स्थगित किया गया था क्षेत्रवासियों का मांग था कि अनुज पटेल को तमनार तहसील कार्यालय से हटाया जाए यह मांग पूरी ना होने पर पुनः हड़ताल को जारी करने का निर्णय लिया गया साथ ही कोयला खदान प्रस्तावित क्षेत्र में कोयला खदान के लिए जमीन नहीं देने का निर्णय लिया गया बता दे कि तहसीलदार तमनार अनुज पटेल का अचानक सर्वे के लिए चले जाने से स्थानीय ग्रामीण नाराज चल रहे थे जिसके लिए हुंकारडिपा तमनार में आंदोलन किया जा रहा था जिस पर कलेक्टर रायगढ़ द्वारा आश्वासन देकर हड़ताल को समाप्त किया गया था परंतु आज दिनांक तक उस पर कार्यवाही नहीं किए जाने के कारण ग्रामीण पुनः एकजुट होकर आंदोलन करने की चेतावनी दे रहे हैं अब देखना यह होगा कि तहसीलदार पर कार्यवाही होती है या फिर ग्रामीण हड़ताल के लिए मजबूर होते है

