छत्तीसगढ़

मण्डल अध्यक्ष सहित दर्जनों कार्यकर्ता हुए घायल दो की मौत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही रॉयल बस चालक ने खड़े ट्रेलर वाहन में टकरा गई। दुर्घटना में बस सवार बिश्रामपुर भाजपा मंडल के दो कार्यकर्ताओं की मौत हो गई है, जबकि दर्जनभर से अधिक लोग घायल हो गए हैं। गौरतलब है कि आज 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रायपुर स्थित साइंस कॉलेज मैदान में एक आमसभा होना है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने बिश्रामपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष लीलू गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का एक दल रॉयल बस में सवार होकर रायपुर जा रहा था। बताया जा रहा है कि बस चालक को नींद की झपकी आने से चालक ने अपना नियंत्रण खो बैठा और बस नेशनल हाइवे क्रमांक 30 पर बेल्थरा में सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर वाहन से जबरदस्त टक्कर मार दिया। दुर्घटना इतना जबरदस्त था कि बस में सवार भाजपा नेता जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमदेई निवासी 30 वर्षीय सज्जन राम व 45 वर्षीय रूपदेव सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर दुर्घटना में बिश्रामपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष व जनपद सदस्य लीलू गुप्ता व ग्राम पंचायत तेलईकछार के उपसरपंच व भाजपा मंडल महामंत्री विशंभर यादव को भी गंभीर चोट आई है, जिन्हें बिलासपुर अपोलो में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। कुछ घायलों को सिम्स में भी भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस में करीब 50 यात्री सवार थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही केंद्रीय राज्यमंत्री व सरगुजा सांसद श्रीमती रेणुका सिंह ने तत्काल मौके से घायलों को स्वास्थ्य लाभ दिलवाने उन्हें अस्पताल भिजवाने की पहल की और चिकित्सकों से पूरा अपडेट लेते हुए बेहतर उपचार किए जाने के निर्देश दिए हैं। घटना के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में कोहराम मच गया है। घटना सुबह 5 बजे की बताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button