
निजी स्कूलों में शिक्षा के अधिकार अधिनियम की उड़ाई जा रही धज्जियां
तमनार विकास खण्ड तमनार से स्कूल शिक्षा विभाग का एक बड़ा मामला सामने आ रहा है तमनार ब्लाक अंतर्गत संचालित हो रहे निजी स्कूलों में शिक्षा अधिकार के नियमो को दरकिनार करते हुए निंजी स्कूल उड्स वेली स्कूल कसडोल ओ पी जिंदल स्कूल कुंजेमुरा एवम ओ पी जिंदल स्कूल ऊर्जानगर तमनार में शिक्षा अधिकार के तहत फ्री शिक्षा का हक जिन्हें मिलना चाहिए उन्हें न मिलकर शासन को गुमराह करते हुए निजी स्वार्थ में लिप्त स्कूलों का संचालन किया जा रहा है सूचना अधिकार के तहत प्राप्त जानकारी से पता चला कि इन निजी स्कुलो से जो जानकारी विभाग को दी गई है उसमें प्रथम प्रवेशी छात्र कक्षा प्रथम को बताया गया है परंतु जब शिक्षा अधिकार के तहत जब फ्री शिक्षा में बच्चों का भर्ती किया गया तो निजी स्कूल के जी वन या नर्सरी के बच्चों को पोर्टल में लिया गया है अर्थात निजी स्कूल अपने कुल दर्ज संख्या में शासन को या विभागीय जो जानकारी देना चाहिए उसमे नर्सरी या के जी वन की संख्या को नही बताया गया



