छत्तीसगढ़तमनार

दिव्यांगों के लिए लगा शिविर

दिव्यांगजनों का चिन्हांकन एवं प्रशिक्षण शिविर सह मतदाता परिचय पत्र हेतु शिविर ग्रामपंचायत धौराभाठा के पंचायत भवन में सम्पन्न

तमनार — जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत धौंराभांठा के पंचायत भवन में 20जुलाई 2023 को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजनों का चिन्हांकन, मूल्यांकन एवं प्रशिक्षण शिविर सह मतदाता परिचय पत्र हेतु शिविर आयोजित की गई । जिसमें आसपास के समस्त ग्राम पंचायतों से दिव्यांगजनों को लाभान्वित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के नेत्र,अस्थि, मुकबधिर, मानसिक, बहुदिव्यांगता के प्रशिक्षण हेतु चिकित्सक उपस्थित रहकर जांच पड़ताल कर आवश्यक दिशा निर्देश हितग्राहियों को दिया गया ।
इस शिविर में समाज कल्याण विभाग जिला रायगढ़ के अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित हुए ।विभिन्न पंचायतों के पंचायत सचिव एवं जनप्रतिनिधि सरपंच,पंच व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहकर अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को लाभ दिलाने हेतु उपस्थिति दर्ज की।

इस शिविर के दौरान :-मानसिक मंदता- समझने बोलने में कठिनाई अभिव्यक्त करने में कठिनाई। ऑटिज्म- किसी कार्य पर ध्यान केंद्रित करने पर कठिनाई आंख मिलाकर बात न करना गुमसुम रहना एवं सेरेब्रल पॉल्सी, मानसिक रोगी श्रवण बाधित मुख दिव्यांगता दृष्टि बाधित अल्प दृष्टि चलन दिव्या दत्ता कुष्ठ रोग से मुक्त बौनापन तेजाब पर हमला पीड़ित मांसपेशी दूर विकास लिखने की अक्षमता बौद्धिक दिव्यांगता मल्टीपल स्कलेरोसिस,पार्किसन रोग,हीमोफीलिया/अति रक्स्त्राव,थेलेसीमिया, सिकल सेल डिजीज, बहु दिव्यांगता आदि इस प्रकार 21 बिमारीयों का जांच किया गया।

समाज कल्याण विभाग से उग्रसेन पटेल, वेदप्रकाश साव एवं जनपद पंचायत तमनर के करारोपण अधिकारी ऋषिकेश पटेल एवं सचिव अमृतलाल ठेठवार,संतोष सिदार, जयानंद सिदार, ललित राठिया, सोविंदचंद्र पटेल, तुलसी राठिया, संपत राठिया, ओमवती राठिया, संपत राठिया, शंकर राठिया, सरपंच जानकी राठिया समकेरा, सरपंच हेमसागर सिदार धौराभाठा,सरपंच मिलन सिदार, विक्रम सिंह यादव बीडीसी आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button