
हिंदू नव वर्ष पर हास्य कवि सुरेंद्र दुबे का विशेष काव्य कार्यक्रम
हिंदू नव वर्ष के शुभ अवसर पर सुप्रसिद्ध हास्य कवि डॉ. सुरेंद्र दुबे विशेष काव्य संध्या में अपनी प्रस्तुति देंगे जिसका उद्देश्य भारतीय संस्कृति और हास्य कविता की परंपरा को बढ़ावा देना है।
डॉ. सुरेंद्र दुबे अपनी चुटीली व व्यंग्यात्मक कविताओं के लिए जाने जाते हैं, जो समाज की सच्चाई को हंसी-हंसी में उजागर करती हैं। इस कार्यक्रम में वे अपनी लोकप्रिय हास्य और व्यंग्य कविताओं के साथ दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
रायगढ़ जिले के तमनार विकासखंड अंतर्गत ग्राम करवाही में हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें देश के प्रख्यात हास्य कवि सुरेंद्र दुबे का आगमन होगा साथ ही साथ ख्यातिलब्ध सोम प्रभा नूर श्रृंगार के कवयित्री का भी आगमन हो रहा है एवं स्थानीय कवियों में तेज राम नायक शरद यादव गुलशन कुम्हारी हरेंद्र डनसेना अजय पटनायक इत्यादि कई कवियों का कविता पाठ होगा जिसका आनंद 31 मार्च को तमनार के करवाही ग्राम में ले सकते है हास्य श्रृंगार एवं ओज के कवियों का आनंद लें हम सभी साहित्य प्रेमियों, कविता प्रेमियों और हास्य रस के अनुरागियों से आग्रह करते हैं कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इसे सफल बनाएं