नियमो को ताक में रखकर रेत माफिया सक्रिय दिनदहाड़े चल रहा रेत का कारोबार

*तमनार। रेत माफिया हुए सक्रिय फलफूल रहा रेत का कारोबार
घरघोड़ा व तमनार क्षेत्र में इन दिनों रेत का कारोबार फल फूल रहा है बता दें कि रेत का कारोबार का विस्तार घरघोड़ा ही नहीं वरन तमनार क्षेत्र में भी फल फूल रहा है एक तरफ तमनार क्षेत्र में अवैध निर्माण को लेकर लोग सक्रिय हैं तो वही निर्माण के लिए बालू की जरूरत घरघोड़ा व तमनार के रेत माफियाओं द्वारा पूरा किया जा रहा है और रेत माफिया फल फूल रहे हैं इन दिनों नदी किनारे ट्रैक्टरों का भागम भाग देखने को मिल रहा है गजब तो तब हो जाता है जब दिनदहाड़े प्रशासन के नाक के नीचे से रेत माफिया रेत का कारोबार कर लेते है औऱ आला अधिकारी मौन साधे हुए है आखिर किसके संरक्षण में चल रहा यह कारोबार जिसके आगे प्रशासन भी नतमस्तक हो रहा है
मुआवजे के खेल के कारण तमनार क्षेत्र में सबसे ज्यादा हो रही है रेत की खपत
यू तो तमनार ब्लाक में रेत की खपत सबसे ज्यादा हो रहा है और यह बात किसी से छिपी नही है इसका कारण मुआवजे के लिए हो रहा अवैध निर्माण है इस बात से कोई भी अधिकारी अनभिज्ञ नही है पर हो रहे निर्माण में अधिकारी कर्मचारी नेता ब्यापारी सब की संलिप्तता होने के कारण रेत माफियाओं के भी जलवे कम नही है