छत्तीसगढ़रायगढ़

पंचायत निर्वाचन 2024-25 आरक्षण प्रक्रिया हेतु प्रशिक्षण व ड्राई रन का हुआ आयोजन

पंचायत निर्वाचन 2024-25

आरक्षण प्रक्रिया हेतु प्रशिक्षण व ड्राई रन का हुआ आयोजन


रायगढ़, 26 दिसम्बर 2024/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 अंतर्गत शासन द्वारा जारी समय-सीमा में निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल एवं सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में आज जिला पंचायत रायगढ़ के सभा कक्ष में आरक्षण प्रक्रिया के लिए प्रशिक्षण और ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) का आयोजन किया गया। जिसमें निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अनुविभाग के एसडीएम एवं संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को आरक्षण नियमों से संबंधित व्यवहारिक प्रशिक्षण एवं पूर्वाभ्यास के संबंध में जानकारी दी गई एवं आरक्षण प्रक्रिया के दौरान आने वाली व्यवहारिक परेशानियों का समाधान किया गया।
प्रशिक्षण का उद्देश्य पंचायत चुनाव में आरक्षण प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी प्रदान करना, तकनीकी पहलुओं को स्पष्ट करना और संभावित त्रुटियों को समय रहते ठीक करना था। ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) के दौरान वास्तविक प्रक्रिया के समान ही सभी चरणों एवं सीटों के आरक्षण से संबंधित सभी आवश्यक नियमों और दिशा-निर्देशों का पालन किया गया। प्रशिक्षण सह कार्यशाला में सभी एसडीएम, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, उप संचालक पंचायत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं अन्य कर्मचारी कार्यशाला में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button