तमनार

कोयले की जगह ट्रेलर वाहन में स्लैग मिट्टी पत्थर लेकर जेपीएल प्लांट पहुंचे वाहन चालक और वाहन मालिकों पर थाना तमनार में अपराध

कोयले की जगह ट्रेलर वाहन में स्लेग गिट्टी पत्थर लेकर जेपीएल प्लांट पहुंचे वाहन चालक और वाहन मालिकों पर थाना तमनार में अपराध दर्ज…..

03 वाहन चालकों को तमनार पुलिस ने अमानत में खयानत के अपराध में किया गिरफ्तार…… *रायगढ़* । थाना तमनार में 10 और 11 मई को हर्ष इंटर प्राईजेस लिमिटेड अम्बिकापुर कंपनी के मोहम्मद असलम द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर बताया गया कि उनकी कंपनी दीपका SECL कोल माइंस से JPL कोल ढुलाई का काम कराया जाता है, कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि कोल ढुलाई में लगे ट्रेलर वाहन के चालक और वाहन स्वामियों के द्वारा जेपीएल तमनार को भेजी जाने वाले जी 11 ग्रेड के कोयले की रास्ते में ड्रायवरों के माध्यम से कोयले की चोरी, हेराफेरी कर कोयले के स्थान पर JPL कंपनी में स्लेग गिट्टी, पत्थर मिलावट किया जा रहा है । रिपोर्टकर्ता मोहम्मद असलम ने 10 मई को वाहन CG 12 BH 9008 एवं CG 12 BH 8009 के चालकों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर बताया गया कि 06 मई को दीपका SECL कोल माईन्स से JPL तमनार के लिये दोनो वाहनों में G 11 ग्रेड का कोयला लेकर निकले थे, वाहन के ड्रायवरों ने रास्ते में कोयले में मिलावट कर मिलावटी कोयला लेकर JPL आये । इसी प्रकार दिनांक 10.05.23 को वाहन क्रमांक CG 10 BL 8259 के चालक हारून अंसारी और वाहन क्रमांक CG 10 AK 9487 के चालक व वाहन क्रमांक CG 10 BL 6940 के चालक के माध्यम से G 11 ग्रेड का कोयला वाहनों में लोड कर जेपीएल कंपनी तमनार के लिये भेजा गया था । इन वाहन के ड्रायवरों ने रास्ते में गुणवत्ता वाले कोयले की चोरी, हेराफेरी कर उसके स्थान पर स्लेग गिट्टी, पत्थर मिलावट कर JPL तमनार पहुंचे । वाहन चालकों को कोयले में मिलावट की जानकारी कंपनी को होने की भनक लगने पर JPL में वाहन खड़ी कर भाग गये थे । थाना तमनार में मोहम्मद असलम के रिपोर्ट पर वाहन चालक और वाहन मालिकों पर अप.क्र. 200/2023 एवं अप.क्र. 202/2023 धारा 407, 34 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर किया गया ।

Related Articles

Back to top button