तमनार

मोर आवास मोर अधिकार का बैठक सम्पन्न

भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश नेतृत्व पर मोर आवास मोर अधिकार के तहत सभी विधानसभा क्षेत्रों के ग्राम पंचायतों में बैठक ली जा रही है जिसमे भूपेश के कांग्रेस सरकार की नाकामी एवम लोगो को आवास मिलने वाली नियमो को बताकर जागरूक किया जा रहा है इसी तारतम्य में आज ग्राम कसडोल में मोर आवास मोर अधिकार कि यह बैठक सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि मा. सत्यानंद राठिया जी पूर्व मंत्री छ: ग शासन, अरूण कुमार राय जी , जतिन साव जी मंडल अध्यक्ष, दिलेश्वर साव जी, गिरजा शंकर पटेल जी, हरिचरण सिदार जी, भोजराम साव जी, भोला राम जी, विजय साहू जी, मुकुंद साव जी,खुशी राम साव जी, सौकीलाल साव जी, जयराम साव जी, सीताराम साव जी,सुंदर लाल साव जी, कुमारी धनवार जी, बसंती उरांव जी, रामकुमारी मांझी जी, सोनसाय धनवार जी, उग्रसेन निषाद जी,एवम् समस्त सम्माननीय गणमान्य नागरिकों कि उपस्थिति रही, ।

Back to top button