छत्तीसगढ़रायगढ़

टैक्टर पलने से डाईवर की दब कर हुई दर्दनाक मौत… हादसा

*ब्रेकिंग न्यूज़ धौंराभांठा:-टैक्टर पलने से डाईवर की दब कर हुई दर्दनाक मौत… हादसा आमगांव रोड़ का है…*

न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत आमगांव और धौंराभांठा के बीच निर्माणाधीन तालाब के पास टैक्टर पलटने से डाईवर की दर्दनाक मौत हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार आमगांव निवासी
राजेन्द्र सिदार पिता घुराऊ सिदार उम्र- 32 वर्ष अपने खेत जुताई कर घर लौट रहा था, जैसे ही धौंराभांठा से पार होकर निर्माणाधीन महल तालाब के ऊपर रोड़ पर बोलेरो वाहन को साईड देने के चक्कर में टैक्टर का पहिया रोड़ से उतर गया जिससे टैक्टर पलट गया। टैक्टर के नीचे राजेन्द्र पूरी तरह से दब गया जिससे तत्काल मौत हो गई । घटना 6बजे शाम की है…

घटना की जानकारी जैसे लोगों को हुई देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने टैक्टर और मृतक भारी मसक्कत के पहचान की और परिजनों तथा पुलिस को सूचना दी।

Back to top button