
रायगढ़।रायगढ़ जिले में कवर समाज का एक अपना अलग ही पहचान है रायगढ़ जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है जहां कंवर समाज की बाहुल्य ता सबसे ज्यादा है चंद्रवंशी राठिया कंवर समाज का तीन दिवसीय सम्मेलन तमनार विकासखंड के रोडोपाली में होना है 10 फरवरी से 12 फरवरी तक यह सम्मेलन होने जा रहा है

जिसमें रायगढ़ लोकसभा के सांसद श्रीमती गोमती साय मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में रहेंगी साथ ही साथ चंद्रवंशी राठिया समाज के नामचीन व्यक्ति भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे इसी क्रम में क्षेत्र के जाने-माने नेता लालजीत राठिया विधायक धरमजयगढ़ सत्यानंद राठिया पूर्व मंत्री श्रीमती सुनीति राठिया पूर्व विधायक ह्रदय राम राठिया पूर्व विधायक तारा सिंह राठिया पूर्व अजजा आयोग अध्यक्ष एवं कई जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे राठिया कंवर समाज में कई नामचीन अधिकारी कर्मचारी भी हैं वह भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे