
रायगढ़ जिले के आठ स्काउट गाइड राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हुए जिसमें से तमनार विकासखण्ड अंतर्गत सराईपाली हायर सेकेंडरी स्कूल के चार विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन से क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यालय
के स्काउट-गाइड दल को देश का सर्वोच्च सम्मान राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त हुआ है जिनमें से मोनिका चौधरी दामिनी निषाद अंजलि साहू गीतांजलि गुप्ता ये चारों हायर सेकेंडरी स्कूल सराईपाली में अध्ययन करते हैं
विद्यालय के बच्चों ने स्काउट-गाइड के प्रशिक्षण में उल्लेखनीय कार्य करते हुए सामाजिक सेवा, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान तथा अनुशासन के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान दिया। इसी उपलब्धि के आधार पर उन्हें यह गौरवपूर्ण सम्मान प्रदान किया गया।
पुरस्कार की घोषणा होते ही विद्यालय परिवार और क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई। शिक्षकों ने कहा कि विद्यार्थियों की यह उपलब्धि न केवल स्कूल बल्कि पूरे तमनार क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अभिभावकों ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। यह सम्मान आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।