छत्तीसगढ़तमनार

आखिर किसके सह पर चल रहा इन माफियाओ का खेल

रायगढ कलेक्टर के निर्देशों के बाद भी धड़ल्ले से चल रहा बालू का खेल
जिले के संवेदनशील कलेक्टर द्वारा बालू माफियाओं पर नकेल कसने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कई जगहों पर इसका कड़ाई से पालन भी हुआ परंतु अभी भी घरघोड़ा तमनार में अवैध बालू का खेल धड़ल्ले से चल रहा है बता दें कि बिना नंबर गाड़ियों से बालू का परिवहन किया जा रहा है घरघोड़ा से तमनार की ओर प्रत्येक दिवस ट्रैक्टर वाहनों से बिना नंबर वाली गाड़ियों पर बालू परिवहन किया जा रहा है बिना रायल्टी के बालू का परिवहन होने के बावजूद जवाबदेही अधिकारी मौन है किसी पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है जबकि बालू माफिया बीच शहर से ही मुख्य मार्ग पर बालू का परिवहन कर रहे हैं जवाबदेही अधिकारी जान कर भी अंजान बने हुए हैं या फिर सब सेटिंग का खेल हो रहा है आखिर कलेक्टर के निर्देश का भी पालन नही करना तमनार घरघोड़ा के अधिकारियों पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है ऐसे में जिले के संवेदनशील कलेक्टर महोदय द्वारा इन लापरवाह अधिकारीयो पर कार्यवाही कब करेंगे या फिर यूं ही बालू माफिया सक्रिय ही रहेंगे

Back to top button