छत्तीसगढ़रायगढ़

एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा किए गए कार्यवाही एनटीपीसी उप प्रबंधक विजय दुबे रिश्वत कांड में होगा और बड़ा खुलासा — RES sdo तहसीलदार पटवारी कोटवार की भी संलिप्तता! दुबे की एक वीडियो से होगा खुलासा

एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा किए गए कार्यवाही एनटीपीसी उप प्रबंधक विजय दुबे रिश्वत कांड में होगा और बड़ा खुलासा — RES sdo कोटवार पटवारी तहसीलदार की भी संलिप्तता!
दुबे की एक वीडियो से होगा खुलासा

रायगढ़। एनटीपीसी तीलाईपाली परियोजना से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। एसीबी की टीम ने एनटीपीसी तिलईपाली के उप प्रबंधक विजय दुबे को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया था । बताया जा रहा है कि दुबे लंबे समय से किसानों के मुआवजे को लेकर घूसखोरी का खेल चला रहे थे।

सूत्रों के अनुसार, यह रिश्वत कांड सिर्फ विजय दुबे तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें RES sdo राजस्व विभाग के पटवारी तहसीलदार अधिकारियों की भी गहरी संलिप्तता सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी में यह बात उभरकर सामने आई है कि जमीन संबंधी कार्य, मुआवजा फाइलों और परियोजना क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण से जुड़े मामलों में दुबे और राजस्व अधिकारी के बीच लंबे समय से आर्थिक लेनदेन का गठजोड़ चल रहा था।

एसीबी की टीम विजय दुबे से पूछताछ करेगी तो कई और नामों के खुलासे की उम्मीद है। वहीं, एनटीपीसी प्रशासन ने इस पूरे मामले पर मौन साध लिया है, जबकि स्थानीय स्तर पर इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।

जनता और कर्मचारियों के बीच सवाल उठ रहे हैं कि क्या एनटीपीसी जैसे राष्ट्रीय उपक्रमों में भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी गहरी हो चुकी हैं कि बिना मिलीभगत के कोई काम संभव नहीं?

अब देखना यह होगा कि एसीबी की अगली कार्रवाई किसे बेनकाब करती है — क्या सिर्फ विजय दुबे ही बलि का बकरा बनेंगे या पूरा घोटाला उजागर होगा?

बहुत जल्द वीडियो से होगा खुलासा कौन है RES sdo तहसीलदार पटवारी कोटवार आखिर क्या थी इनकी भूमिका

Back to top button