छत्तीसगढ़तमनार

जनसुनवाई को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश पहुंचे पर्यावरण अधिकारी एवं कलेक्टर के दरबार

जनसुनवाई पर ग्रामीणों की आपत्ति

रायगढ़। तमनार क्षेत्र के धौराभांठा में 14 अक्टूबर को प्रस्तावित जेपीएल (जिंदल पावर लिमिटेड) की जनसुनवाई को लेकर विरोध तेज होता जा रहा है। आज ग्राम पंचायत धौराभाठा, खुरुसलेगा

एवं विजना में ग्राम सभाएं आयोजित कर ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से इस जनसुनवाई पर आपत्ति जताई।

ग्रामवासियों का कहना है कि उद्योगों के विस्तार से पर्यावरण, खेती-किसानी, जलस्तर और स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ रहा है। इसी को लेकर ग्राम सभाओं में प्रस्ताव पारित कर पर्यावरण अधिकारी रायगढ़ एवं जिला कलेक्टर को आपत्ति दर्ज कराई गई है।

ग्रामीणों ने साफ कहा कि बिना उनकी अनुमति और सहमति के जनसुनवाई आयोजित करना उनके अधिकारों का हनन है। यदि उनकी आपत्तियों को दरकिनार कर जनसुनवाई कराई जाती है तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।

स्थानीय नेताओं का कहना है कि उद्योगों के कारण पहले से ही क्षेत्र प्रदूषण और जल संकट की मार झेल रहा है, ऐसे में विस्तार परियोजना से जनजीवन और अधिक प्रभावित होगा।

👉 तमनार अंचल में आगामी 14 अक्टूबर की जनसुनवाई को लेकर अब माहौल गरमाता जा रहा है और ग्रामीणों के विरोध के स्वर तेज़ हो रहे हैं।

Back to top button