
सोढ़ी समाज को सामाजिक भवन हेतु 20 लाख की स्वीकृति, समाज ने जताया आभार
छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी की अनुशंसा पर सोढ़ी समाज के सामाजिक भवन निर्माण के लिए 20 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। इस स्वीकृति पर सोढ़ी समाज के लोगों में खुशी की लहर है और उन्होंने इस महत्वपूर्ण सहयोग के लिए वित्त मंत्री श्री चौधरी के प्रति आभार प्रकट किया है।
समाज के वरिष्ठजनों व प्रतिनिधियों ने कहा कि लंबे समय से सामाजिक भवन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जिसके निर्माण से सामाजिक कार्यक्रमों, बैठकों व सांस्कृतिक आयोजनों को सुदृढ़ आधार मिलेगा। समाज ने विश्वास जताया कि यह भवन सामाजिक एकता व विकास का केंद्र बनेगा।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा की गई इस पहल को समाज ने एक सकारात्मक व दूरदर्शी कदम बताया है, जिससे समाज की सामाजिक गतिविधियों को सशक्त आधार मिलेगा।