
संविधान दिवस पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया मिलूपारा केलो मैया सेवा समिति के द्वारा
मिलूपारा। आज पूरा देश 75 वा गणतंत्र दिवस समारोह मना रहा है।इसी कड़ी में केलो मैया सेवा समिति एवं ग्राम पंचायत मिलूपारा _लालपुर पंचायत के द्वारा धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले ग्रामीणों को शाल ,श्रीफल , स्मृति चिन्ह,भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम शुभारंभ भारत माता कि छाया चित्र पर पूजा अर्चना व पुष्प अर्पित किया गया मुख्य अतिथि श्री बंशीधर चौधरी के द्वारा किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता मिलूपारा सरपंच श्री मति कलावती टीकम सिदार के द्वारा किया गया ।
सभी उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवक एवम उत्कृष्ट शिक्षकों सेवानिवृत्ति शिक्षकों का सेवानिवृत्ति कर्मचारियों को श्रीफल व स्मृति चिन्ह,शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
खेलो मैया सेवा समिति के तत्वाधान में यह कार्यक्रम किया गया साथ ही संकुल स्कूल के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया एकल व ग्रुप डांस पर सामूहिक डांस सभी प्रकार के डांस एवं नाटक का कार्यक्रम किया गया इसमें सभी स्कूल के बच्चे बढ़-चढ कर भाग लिए देशभक्ति में साराबोर कर देने वाले गीतों का भी मंचन किया गया सुआ नित्य कर्म नृत्य बच्चों के द्वारा बहुत अच्छी प्रस्तुति किया गया जिस मंच पर उपस्थितअतिथि गदगद हो गए वह दर्शक दीर्घा भी गदगद मन से तालिया की गड़गड़ाहट बजाती रही ।



सभी शाला समिति के अध्यक्षो की विशेष भूमिका रही सभी स्कूल के शिक्षक ,शिक्षाकाऐ का भी सराहनीय योगदान रहा है साथ ही सभी बालक बालिकाओं का वह पलक गण का भी विशेष सहयोग रहा।