छत्तीसगढ़रायगढ़

तमनार वासियो के दर्द से वाकिफ नही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल***जागेश सिंह

तमनार वासियो के दर्द से वाकिफ नही मुख्यमंत्री भूपेश – जगेश सिंह

भाजपा नेता जगेश सिंह ने तमनार क्षेत्र में बढ़ती कोयला प्रदूषण पर आवाज उठाया

लैलूंगा । तमनार क्षेत्र में बढ़ते कोयला के प्रदूषण की समस्याओं को देखते हुए भाजपा नेता जागेश सिंह ने सीधे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को निशाना साधते हुए विज्ञप्ति जारी किया है और कहा है कि तमनार क्षेत्र लगातार कोयला का प्रदूषण को झेल रहा है जिससे तमनार वासियो को अनेको समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और मुख्यमंत्री भुपेश बघेल गहरी निंद्रा में लीन है। वही लैलूंगा के विधायक चक्रधर सिंह भी इस समस्या से निजात दिलाने में असफल है।

भाजपा नेता जागेश ने कहा कि तमनार वासियो का जीवन को नरक बनाने में अगर किसी का सबसे बड़ा योगदान है तो वह कांग्रेस के भ्रस्ट सरकार और कांग्रेस विधायक का है। तमनार में बढ़ते उद्योगों और हो बड़ी गाड़ियों के हो रहे आवागमन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बड़ी गाड़ियों से अधिकतर मुख्य सड़क भी जाम रहती है। जिससे व्यापारियों को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है। साथ ही जगेश ने कहा कि गाय और बाकी पशुओं को भी कुचला जाता है और यह दुःख दर्द ना जनप्रतिनिधियों को दिख रहा और ना ही मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को , और निश्चित ही आगामी चुनाव में लैलूंगा की आम जनता कांग्रेस विधायक और यह कांग्रेस सरकार को आइना दिखाएगी

इसी के साथ भाजपा नेता जागेश ने गोपाल गुप्ता व उनके साथियों का आभार भी व्यक्त किया कि उनके द्वारा लगातार घायल पशुओं की सेवा की जा रहा है।

Related Articles

Back to top button