छत्तीसगढ़रायगढ़

चौबीस कुंडिया गायत्री महायज्ञ की तैयारी बैठक मिलुपारा में संपन्न

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में रायगढ़ जिले के तमनार विकासखंड के ग्राम मिलूपारा में राष्ट्र जागरण 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।जो 04 दिसंबर से 7 दिसंबर 2024 की तिथी में संपन्न होगा।उक्त कार्यक्रम की तैयारी के लिए मिलूपारा प्रज्ञा पीठ के सभी गायत्री परिवार एवम ग्रामीणजन इस यज्ञ को सफल बनाने के लिए क्षेत्रवासियों को निवेदन किए
एवं एवं ग्राम व क्षेत्र वासियों ने अधिक से अधिक संख्या में आकर इस भूमि पूजन का सफल बनाने में सहयोग किया गया इसके लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार आप सभी लोगों की आभारी है। और इसी तरह से आप सभी ग्राम व क्षेत्र वासियों की इसी प्रकार सहयोग बना रहे और 24 कुण्डीया गायत्री यज्ञ को सफल बनाने में भागीदारी दे कर इस महायज्ञ में पुण्य की भागी बने ।
आज इस भूमि पूजन में रायगढ़,तमनार , घडघोड़ा ,लैलूंगा ,के अलावा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए

Back to top button