छत्तीसगढ़रायगढ़

अवैध शराब पर बडी कार्यवाही 39पन्नी पाउच के साथ आरोपी गिरफ्तार

● *अवैध शराब पर कार्रवाई : ग्राम देलारी में 39 पन्नी पाऊच महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार*…..

*18 जुलाई, रायगढ़* । अवैध शराब, जुआ और कबाड़ पर पूंजीपथरा पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है । इसी कड़ी में कल दिनांक 17.07.2024 को ग्राम देलारी के साप्ताहिक बाजार के पास अवैध शराब बिक्री की सूचना पर पूंजीपथरा पुलिस द्वारा दबिश देकर *आरोपी शिवा धनवार पिता राम कुमार धनवार निवासी देलारी थाना पूंजीपथरा* को प्लास्टिक पन्नी पाऊच में महुआ शराब बेचते हुए पकड़ा गया है । आरोपी के कब्जे से 39 नग पन्नी पाउच महुआ शराब ( प्रत्येक पाउच में 180ml) *जुमला शराब 07 लीटर 20 एम.एल.* जप्त किया गया । आरोपी के कृत्य पर थाना पूंजीपथरा में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । शराब रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक अमित तिर्की, आरक्षक विक्रम कुजूर, नरेन्द्र पैंकरा शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button