
समर कैंप में बाँजीखोल के बच्चों में देखी गयी भारी उत्साह
ग्रीष्मकालीन अवकाश में छात्रों को शैक्षिक एवं सह शैक्षिक गतिविधियों में जोडे रखने हेतु शासन के मनशानुरूप जिलाध्यक्ष श्री – कार्तिकेय गोयल, वि.ख. शि.अधिकारी श्रीमति मोनिका गुप्ता, सहा. वि.ख.शि.अधिकारी श्री. उत्तर कुमार सिदार वि.ख. स्त्रोत समन्वयक श्री. जयप्रकाश साहू, संकुल प्राचार्य- श्रीमति इलिसबा लकड़ा, संकुल समन्वयक-श्री- बिहारी लाल पटेल के मार्गदर्शन एवं प्रधान पाठक श्री- डोलनारायण नायक के कुशल नेतृत्व तह श्री. रामधन म्लाज एवं झसकेतन राठिया के अथक सहयोग से समर कैंप का सफल आयोजन किया गया जिसमें गांव के पालक, बालक एवं SMC सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा। जिसमें बच्चों को शिक्षकों एवं sms सदस्यों द्वारा विभिन्न गतिविधियां कराया गया जैसे योगा, व्यायाम कर योगा के लाभ एवं महत्व को बताया गया, व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से साफ साफ सफाई इंडोर गेम खेल वाया गया खेल के महत्त्व से अवगत कराया गया 1 से 20 तक पहाडा का अभ्यास कबाड़ से जुगाड TLM निर्माण तथा कई रोचक गतिविधियों के साथ समर कैंप का आयोजन किया गया जिसमे बच्चे बडे उत्साह एवं ऊर्जा के साथ भाग लिया जिसमें ग्रामीणों SMC सदस्यों एवं पालकों की सहयोग सराहनिय रहा।

