
गेरवानी कावरिया सँघ जलाभिषेक के लिए बाबाधाम देवघर रवाना
आज दिनांक23- 7 -2023 को बिगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी
जलाभिषेक करने लिए बाबाधाम देवघर के लिए गेरवानी कावरिया संघ रेल मार्ग से रवाना हुएजिसमे जय डनसेना हरिधचंद्र साहू रामश्याम डनसेना भीखम सिदार राजेश पटेल सरोज गुप्ता एवं अन्य शिव भक्तों शामिल थे प्रत्येक वर्ष की भाती इस वर्ष भी शिव भक्त सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर देवघर स्थित रावणेश्वर ज्योतिर्लिंग मैं जलाभिषेक करेगें


