छत्तीसगढ़रायगढ़

डिप्टी रेंजर गिरफ्तार रिश्वत लेते रंगे हाथों पुलिस की गिरप्त में

घरघोड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकलकर आ रही है जहां एक डिप्टी रेंजर एसीबी के हत्थे चढ़ा है आज घरघोड़ा थाना क्षेत्र के प्रार्थी जगमोहन मांझी, ग्राम कुर्मीभवना, जिला रायगढ़ का निवासी है, झाड़फूंक का कार्य करता है।

झाड़फूंक कर जंगल से वापस लौट रहा था जहां उसे आरोपी मिलन भगत, डिप्टी रेंजर, घरघोड़ा रेंज द्वारा जंगली मुर्गा मारने के केस में जेल भेजने का डर दिखाकर 8,000 रू० रिश्वत की मांग की गई।आरोपी द्वारा प्रार्थी से 3000 रू० उसी समय ले लिया गया एवं शेष 5000 रू0 की व्यवस्था कर बाद में देने को कहा गया। प्रार्थी आरोपी को रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि उसे रिश्वत लेते पकड़वाना चाहता था । अतः उसने उक्ताशय की शिकायत एन्टी करप्शन ब्यूरो, बिलासपुर में प्रस्तुत की। शिकायत सत्यापन पश्चात् आज दिनांक 17.05.2024 को टीम तैयार कर रिश्वत की शेष रकम 5000 रू० लेते आरोपी मिलन भगत, डिप्टी रेंजर, घरघोडा रेंज को रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button