
जिला पंचायत रायगढ़ के नवनिर्वाचित सदस्यों ने मुख्यमंत्री से की औपचारिक मुलाकात
रायगढ़, – हाल ही में संपन्न हुए जिला पंचायत निर्वाचन के उपरांत रायगढ़ जिले के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी निर्वाचित सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और उनसे जनहित में समर्पित भाव से कार्य करने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि ग्रामीण विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में जिला पंचायत की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने निर्वाचित प्रतिनिधियों से अपने क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, सिंचाई और अन्य मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में सक्रिय रहने का आह्वान किया।
इस दौरान पंचायत सदस्यों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपने क्षेत्र की विभिन्न आवश्यकताओं और विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार जिले के समग्र विकास हेतु हर संभव सहयोग प्रदान करेगी।