Uncategorizedछत्तीसगढ़तमनाररायगढ़

सहयोग विद्या मंदिर तमनार में नव प्रवेशी छात्रों का स्वागत एवम शाला प्रवेश उत्सव

शाला प्रवेश उत्सव के साथ सहयोग विद्या मंदिर तमनार में नए शिक्षण सत्र की शुरुआत–
पंडित हरिहर प्रसाद शर्मा सहयोग उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर एवं गुरुकुल इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल तमनार में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती की छायाचित्र पर शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा धूप दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मां शारदा की वंदना के साथ नव प्रवेशी एवं उपस्थित छात्र-छात्राओं को तिलक रोली चंदन लगाकर स्वागत किया गया। प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों की उपस्थिति में प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। संचालक महोदय ने नए सत्र की शुरुआत शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों के मन मस्तिष्क पर उमंग और उत्साह का संचार कर किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने बताया की 21 वर्षों में सहयोग विद्या मंदिर समाज के हर विधा को स्पर्श करते हुए अपने लक्ष्य के अनुरूप सफलता प्राप्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ा। सफलता प्राप्ति के मार्ग में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं और बच्चों के काबिले तारीफ प्रयास और अथक परिश्रम की सराहना करते हुए उन्हें और कुछ कर दिखाने के लिए आह्वान किया। राष्ट्रीय स्तर तक विद्यालय की पहचान स्थापित करने वाले नौनिहालों एवं उनके मार्गदर्शकों की प्रशंसा मुक्त कंठ से की गई। साथ ही बच्चों को हमेशा अव्वल स्थान प्राप्त करने के लिए लक्ष्य बनाकर प्रयास करने के लिए कहा गया। नए शिक्षण सत्र और आगामी समय के लिए सब का दिशा निर्देशन भी किया गया। इस दौरान उपस्थित अभिभावक संस्थान के गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर गदगद हुए। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जन समुदाय का आभार प्रदर्शन एवं धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Related Articles

Back to top button