
आज दिनांक 23.8.2025 को ग्राम सभा में आवेदक ग्राम वासी ग्राम सभा पेलमा उरबा हिंझर लालपुर मडवाडुमर सक्ता द्वारा एसईसीएल से निम्न अनुसार मांग करता है पहले भूमि का मुआवजा का निर्धारण गणना पत्र के समय प्रचलित बाजार मूल्य के अनुसार चार गुण एवं प्रति 2 एकड़ पर नौकरी प्रदान किया जाए तभी हम ग्राम वासियों को स्वीकार होगा नौकरी निर्धारण निर्धारण के समय धारा 9 1 के प्रकाशन तिथि को ना मानते हुए सर्वेक्षण की तिथि के पूर्व जन्मे सभी व्यक्तियों को नौकरी की पात्रता दी जाए पेलमा कोयला खदान में स्थापित परिवार यदि बसाहट के आवाज में एक मुक्त राशि चाहता है तो इसके आवाज में दीपिका गेवर की तरह तरह 15 लख रुपए प्रति परिवार दिया जाए
ग्राम पेलमा का संपूर्ण जमीन लिया जाए किसी भी किसान का एक डिसमिल जमीन ना बचे भूमिहीन परिवार को एमडीओ के अंदर अदानी कंपनी में नौकरी दी जाए ना कि किसी ठेकेदार के अंदर हमारे गांव में अनेक भूमिहीन परिवार लंबे समय से वन भूमि पर काबिज होकर जीवन यापन कर रहे हैं जिसका साक्ष्य पूरी ग्रामवासी हैं इन परिवारों को उचित परितोष राशि प्रदान की जाए ताकि उनकी आजीविका और भविष्य की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके धारा 4 के प्रकाशन के उपरांत की गई सभी रजिस्ट्री खरीदी बिक्री को तत्काल प्रभाव से रद्द की जाए अन्यथा प्रभावित लोगों की भूमि का पत्ता विभाजन हेतु ग्राम में विशेष शिविर का आयोजन कर पट्टा अलग की जाए किसी भी प्रकार की सर्वेक्षण ग्राम वासियों एवं सीसीएल के बीच सहमति बनने के बाद ही की जाए सीसीएल एवं ग्राम वासियों के बीच बनी सहमति का लिखित प्रमाण दिया जाए जमीन का मुआवजा उठाने के पहले नौकरी मिलने का कंफर्मेशन लेटर दिया जाए विस्थापन की प्रक्रिया ग्राम वासियों की पूरी सहमति से की जाए तथा खदान प्रारंभ करने के पूर्व प्रभावित परिवारों को वैकल्पिक स्थान दिखाकर उसकी राय एवं सहमति प्राप्त की जाए नौकरी रायगढ़ जिला के अंतर्गत होना चाहिए उक्त मांगों की सहमति पढ़ने पर ग्रामीण एवं ग्राम सभा द्वारा विचार विमर्श किया जाएगा