छत्तीसगढ़रायगढ़

दुर्घटनाओं पर कब लगेगी अंकुश लहू की प्यासी बन चुकी घरघोडा से रायगढ़ पहुंच मार्ग

रायगढ़ -घरघोड़ा मुख्य मार्ग में गेरवानी के रिंकू ढाबा के पास एक सवारी बस ने बाईक सवार को अपनी चपेट में लिया जिससे बाईक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि बदन एंड बदन बस कंपनी की सवारियों से भरी स्लीपर कोच क्रमांक CG-13-AE-5720 सासाराम से रायगढ़ की ओर तेज गति से आ रही थी तभी विपरीत दिशा से एक बाईक पल्सर क्रमांक JH-09-B-9878 में सवार व्यक्ति को ठोकर मारते हुए बाईक को लगभग पचास मीटर तक घसीटते हुए ले गयी। मौके की नाजुकता को भाँपते हुए बस में सवार यात्री और बस चालक फरार हो गये। यह घटना आज रविवार की अलसुबह तकरीबन साढ़े पाँच बजे की है। आपको बता दें कि हाल ही में ठीक यहीं पर क्रेटा कार और ट्रेलर में आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी थी और दो बुरी तरह से घायल हो गये थे। देखा जा रहा है कि इस हाईवे पर आये दिन हो रहे दुर्घटनाओं में ज्यादातर हादसे ढाबों के नजदीक ही हो रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार ढाबों के आस-पास दर्जनों ट्रक बेतरतीब ढंग से पार्क कर दी जाती है जिसके कारण ऐसी दुर्घटनाएँ हो रही हैं। लोगों का कहना है कि जब-जब ऐसी घटना होती है शासन-प्रशासन को अवगत कराया गया है लेकिन, कोरे आश्वासन के शिवा कोई कार्यवाही नहीं होती।द

िल दहला देने वाली इस घटना की खबर मिलते ही आस-पास के लोगों की भीड़ लग गयी और वहाँ से गुजरने वाले तमाम वाहन चालकों ने अपने-अपने वाहन खड़ी कर दिये। सूचना मिलते ही पूँजीपथरा पुलिस मौके पर पहुँची और वहाँ मौजूद आक्रोशित लोगों को थाना प्रभारी राकेश कुमार मिश्रा ने समझाईस देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया और उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दियाबहरहाल स्थानीय लोगों में बार-बार हो रहे हादसे को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है। लगातार हो रहे ऐसे घटना क्रमों की तह तक की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उससे तो यही लगता है कि जिम्मेदारों के लिए यह रोज की एक साधारण घटना है। स्थानीय जन-प्रतिनिधियों, स्वयंभु नेताओं और बड़बोले लोग ऐसे अवसर पर अपने दम-खम का प्रदर्शन करते जरूर हैं पर नतीजा वही ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ होती दिख रही है। गलतियाँ कोई भी करे भुगतना आम जनता को ही है।

Related Articles

Back to top button