
रायगढ़ -घरघोड़ा मुख्य मार्ग में गेरवानी के रिंकू ढाबा के पास एक सवारी बस ने बाईक सवार को अपनी चपेट में लिया जिससे बाईक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि बदन एंड बदन बस कंपनी की सवारियों से भरी स्लीपर कोच क्रमांक CG-13-AE-5720 सासाराम से रायगढ़ की ओर तेज गति से आ रही थी तभी विपरीत दिशा से एक बाईक पल्सर क्रमांक JH-09-B-9878 में सवार व्यक्ति को ठोकर मारते हुए बाईक को लगभग पचास मीटर तक घसीटते हुए ले गयी। मौके की नाजुकता को भाँपते हुए बस में सवार यात्री और बस चालक फरार हो गये। यह घटना आज रविवार की अलसुबह तकरीबन साढ़े पाँच बजे की है। आपको बता दें कि हाल ही में ठीक यहीं पर क्रेटा कार और ट्रेलर में आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी थी और दो बुरी तरह से घायल हो गये थे। देखा जा रहा है कि इस हाईवे पर आये दिन हो रहे दुर्घटनाओं में ज्यादातर हादसे ढाबों के नजदीक ही हो रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार ढाबों के आस-पास दर्जनों ट्रक बेतरतीब ढंग से पार्क कर दी जाती है जिसके कारण ऐसी दुर्घटनाएँ हो रही हैं। लोगों का कहना है कि जब-जब ऐसी घटना होती है शासन-प्रशासन को अवगत कराया गया है लेकिन, कोरे आश्वासन के शिवा कोई कार्यवाही नहीं होती।द